
हाथरस 30 दिसंबर । मानव अधिकार व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अधिकारों के प्रति जागरूक होकर ही व्यक्ति अपने ऊपर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध प्रभावी ढंग से लड़ सकता है। यह विचार एडीएचआर (ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स) हाथरस की मासिक बैठक में व्यक्त किए गए। बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि पारिवारिक एवं सेवा संबंधी व्यस्तताओं के चलते वे पद के दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अनुरोध किया कि जिलाध्यक्ष का दायित्व किसी अन्य पदाधिकारी को सौंप दिया जाए। इस पर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सदन की सहमति से नई नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ाई। तत्पश्चात निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कमलकांत दोबरावाल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से सर्वसम्मति प्रदान की। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष कमलकांत दोबरावाल, जिला महासचिव शैलेंद्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं जिला प्रवक्ता बाल प्रकाश वार्ष्णेय नियुक्त किए गए। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय की देख-रेख में आगामी वर्षों के लिए हाथरस जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष उपवेश कौशिक ने अपने कार्यकाल का विस्तृत विवरण सदन के समक्ष रखा। सदन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम ने जनपद में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किए। उपवेश कौशिक ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। नवीन जिला कार्यकारिणी का स्वागत दुपट्टा एवं फूलमालाएं पहनाकर जोशीले अंदाज में किया गया। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि नई कार्यकारिणी पूर्व अनुभवों का लाभ उठाते हुए आगामी वर्षों में उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम रोशन करेगी और समाज को नई दिशा प्रदान करेगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलकांत दोबरावाल ने कहा कि शीघ्र ही संपूर्ण जिला कार्यकारिणी एवं तहसील स्तरीय टीमों का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं जिले के सभी साथियों के सहयोग से एडीएचआर के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में राजेश वार्ष्णेय, कौशल किशोर गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, मनोज वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय (पेंट), केशवदेव अरोड़ा (डब्बू), रवि गुप्ता, अमित गर्ग, आयुष अग्रवाल, अमन बंसल, सौरभ सिंघल, भानु अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, दिलीप वार्ष्णेय (गारमेंट्स), आशीष अग्रवाल, मनोज वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।















