
हाथरस 30 दिसंबर । शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ हाथरस गोल्ड द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए निर्धन एवं गरीब महिला-पुरुषों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस गोल्ड के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों को गर्म शॉल, गर्म बनियान एवं पजामी वितरित की गईं। इस अवसर पर क्लब के प्रेसीडेंट सतीश चन्द्र, सेक्रेटरी श्रीकृष्ण खेतान, वाइस प्रेसीडेंट आर.सी. नरूला, संरक्षक डॉ. लक्ष्मीपति सेकसरिया, सुभाष गर्ग (साड़ी वाले), सुभाष खेमका, विनय खंडेलवाल, श्रीकुमार बंसल (सर्राफ) एवं राकेश बंसल (हींग वाले) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गर्म वस्त्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में शकुंतला, रूबी, शिमला, जयवंती, भूरी, प्रवीन, रामश्री, निर्मल, लक्ष्मी, रेशम, राकेश, धर्मपाल, प्रेमचंद, नरेश, शेर सिंह, हरदयाल, मुन्ना लाल, महेश चंद एवं जय प्रकाश सहित अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब द्वारा दीन-दुखियों की सहायता के लिए किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में क्लब द्वारा अभावग्रस्त निर्धन बालक-बालिकाओं की शिक्षा हेतु फीस देकर उन्हें योग्य बनाया जाएगा, जिससे वे समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत गुप्ता, पुनीत वार्ष्णेय, जीतू अरोड़ा, मोहम्मद दानिश, डॉ. रेखा जादौन, शाजिया रफीक खान एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।











