
हाथरस 29 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नूरपुर में झगड़े की सूचना पर पीआरवी यानि पुलिस रिस्पांस व्हीकल टीम गांव पहुंची थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे, जिसके बाद उनकी ग्रामीणों से झड़प हो गई और फिर मारपीट हो गई। यहां पर झड़प के दौरान पुरुषों और महिलाओं दोनों ने मिलकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी थी। हमलावरों ने पीआरवी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद यह बात सामने आई कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सात नामजदों सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अगले दिन राजकुमार, भोले शंकर, महेंद्र और गंगाशरण को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में पुलिस ने नूरपुर निवासी पार्वती, रूबी और कांति नामक तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसएचओ ललित कुमार ने बताया कि इन तीनों को कोर्ट में पेश किया, यहां से उनको जेल भेज दिया गया।














