
हाथरस 29 दिसंबर । हाथरस में बीती रात से घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता अत्यंत कम हो गई। वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट के सहारे सफर करने को मजबूर हुए, कई स्थानों पर सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे हादसों की आशंका बनी रही। कोहरे के कारण दूध, फल और सब्जी लेकर आने वाले वाहन देर से शहर पहुंचे, जिससे बाजारों में खरीदारी के लिए आए लोग इंतजार करते रहे। ठिठुरन और गलन के कारण लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठंड से सबसे अधिक प्रभावित रहे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों से सर्दी, खांसी और सांस से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी।















