
हाथरस 29 दिसंबर । डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे शिक्षाविद् स्व0 अलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स लीग संस्करण पांच के तहत सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हसायन व दूसरे में मुरसान वारियर्स की टीम को विजय श्री हासिल हुई। आज दोनों सेमीफाइनल खेले जायेंगे तो वहीं बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सोमवार को पहले लीग मुकाबले में हाथरस चाजर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। नगर क्षेत्र के बीईओ आलोक श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। आयोजकों ने बीईओ को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। हसायन की टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाएं। अजय कुमार सिंह ने तीन चौके व दो छक्के की मदद से 32 रन व नीरज चौधरी ने तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। आशीष शर्मा ने दो विकेट लिए। हाथरस चाजर्स की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। नीरज चाहर ने 22 निंकुज ने 21 रनों की पारी खेली। कप्तान प्रवीन उपाध्याय ने तीन व आंसू व इरफान पठान ने दो-दो विकेट लिए। इरफान पठान को मैन आफ मैच चुना गया। एम्पायरिंग की भूमिका विकास शर्मा व सौरव चंद्रा और मनी ने निभाई।
दूसरा मुकाबला सिकंदराराऊ सेंनसेशन व मुरसान वारियर्स के मध्य हुआ। दूसरी पाली में खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद ने मुरसान और सिकंदराराऊ का टॉस करवाया। सिकंदराराऊ सेनसेशन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सिकंदराराऊ की टीम ने 156 रन बनाए। अभय प्रताप ने छह चौके व चार छक्कों की मदद से 59 रन तथा सचिन पचौरी ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। मुरसान वारियर्स की टीम ने 14.2 ओवर में ही मैच को जीत लिया। तेजवीर सिंह ने पांच चौके व नौ छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। मनमीत सिंह ने अपनी टीम के लिए दो विकेट हासिल किए। शानदार बल्लेबाजी करने वाले तेजवीर सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।
कल होंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले
पहला सेमीफाइनल कल सुबह हसायन बनाम सिकंदराराऊ के मध्य होगा। वहीं दूसरी पाली में मुरसान बनाम हाथरस ब्लॉक का सेमीफाइनल मैच आयोजित किया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
आयोजक राघवेंद्र गुप्ता, कुमुद गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी,विष्णु राजपूत,धर्मेंद्र गौतम, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश मीना,सुनील चौबे, विनव चौधरी, भीकेन्द्र बाबू ,उमेश सारस्वत, ग्रीश शर्मा,चंद्र प्रकाश राणा,अंकित चौहान,अरविंद अग्निहोत्री,गौरव अग्निहोत्री आदि शामिल रहे है।














