
हाथरस 29 दिसंबर । पिछले कई दिनों से सर्दी के जेबर काफी बिगड़े हुए हैं। यह सर्दी दिल के मरीजों के लिए जानलेबा साबित हो रही है। ऐसे में लोग सर्दी की चपेट में आ रहे हैं। शहर के विवेकानंद नगर निवासी 35 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र साहब सिंह की सुबह करीब छह बजे अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उनको अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। वहीं कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी 50 वर्षीय नवनीत पुत्र गजराज की सुबह करीब साढ़े नौ बजे तबियत बिगड़ गई। परिजन उनको भी अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको भी मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने अधेड़ की मौत को लेकर हार्ट अटैक आने की बात कही। परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।














