
हाथरस 29 दिसंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गारवगढ़ी निवासी अशोक कुमार अपने गांव के लोगों के साथ सड़क निर्माण का कार्य करता है। हाल में वह रुहेरी के निकट चौपाल सागर के पास किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा है। सोमवार की सुबह अशोक कुमार का नौ साल का बेटा आलोक रोड किनारे खड़ा हु़आ था। इसी दौरान हाथरस की ओर से सासनी जा रहे ऑटो ने किशोर को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की घटना स्थल पर भीड़ लग गई। किशोर को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए और फिर से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर किशोर के परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।














