
हाथरस 29 दिसंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बोनई निवासी रीतेश पुत्री रामप्रकाश की शादी मई 2019 में शिशुपाल सिंह पुत्र घनश्याम सिंह निवासी फरौली हाथरस जंक्शन के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च किए थे। जिसमें 10 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के आभूषण आदि घरेलू सामान दिया था। ससुरालीजन शादी में दिये गये दानदहेज से संतुष्ट नहीं हुए। आरोप है कि शादी के बाद से ही कहने लगे कि तेरे बाप ने हमारे मन मुताबिक सामान शादी में नहीं दिया है। हमारे ऊपर 8 लाख रुपये का कर्ज है, तू अपने पिता से हम लोगों को 8 लाख रूपये दिलवा नहीं तो तुझे चैन से नहीं रहने देंगे। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज के लिए पति, ससुर, सास, जेठ व जेठानी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। भूखा प्यासा रखने लगे और विवाहिता को घर से निकाल दिया करते थे। विवाहिता सब कुछ सहन करती रही। इस बीच विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि एक दिन ससुराल के लोगों ने विवाहिता के गले में जान से मारने की नीयत से धोती का फन्दा डालकर खीचने लगे, विवाहिता ने काफी मिन्नतें कर जान बचाई और अपने पिता से अतिरिक्त दहेज की मांग को पूरा कराने की बात कही। आरोप है कि अगस्त 2025 में सुबह 10 बजे एक गाडी में सभी ससुराल के लोग मात्र पहनी धोती में बिठाकर विवाहिता को लेकर बोनई आ गये और बोनई में सहकारी समिति के पास धक्का देकर उतार दिया और कहा कि तू 8 लाख रूपये लिये बगैर हमारे घर आई तो जान से मार देंगे। अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।














