
हाथरस 29 दिसंबर । जनपद फर्रुखाबाद के थाना कापिया क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी 54 वर्षीय शीशपाल पुत्र होतीलाल कोतवाली हाथरस जंक्शन में तैनात सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। लंबे समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले करीब ढाई महीने से वह बीमारी के कारण अवकाश पर थे। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसआई की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शव को हाथरस लाया गया, यहां पर नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद रात को ही परिवार के लोग शव लेकर फर्रुखाबाद चले गए। एसआई की मौत से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया।














