
हाथरस 29 दिसंबर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव राय सिंह की अध्यक्षता में विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यकम की जनपद स्तरीय अंर्तविभागीय समीक्षा बैठक हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमआई आलम द्वारा बताया कि विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम 27 दिसम्बर 2025 से 24 जनवरी, 2026 तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 09 माह से 5 वर्ष तक के करीब 193894 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी। इस अभियान के अन्तर्गत एएनएम, ऑगनबाडी एवं आशाओं के सहयोग से 09 माह से 05 वर्ष तक बच्चों की ड्यूलिस्ट के अनुसार विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी। अभियान के अन्तर्गत विटामिन ए की 9 माह पर एक एमएल तथा 16 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल खुराक दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि विटामिन ए की खुराक प्रत्येक वीएचएनडी सत्र पर पिलाई जायेगी। जिससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता,. डॉ मधुर कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमआई आलम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन सिंह, जिला कार्यकम प्रबन्धक बलवीर सिंह वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस, यूएनडीपी दिनेश सिंह आदि शामिल हुए।














