
नई दिल्ली 29 दिसंबर । बाजार में आज चांदी और सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। पिछले कुछ सत्रों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर ब्रेक लगाते हुए निवेशकों ने मुनाफावसूली की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी और सोने की कीमतों में दोनों में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन चांदी के वायदा कारोबार में अस्थिरता रही। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम का नया लाइफटाइम हाई छुआ, लेकिन निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण कीमतें तेजी से नीचे आ गईं। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव गिरकर 2,27,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में चांदी में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी। सोने में भी आज सोमवार को सुस्ती का माहौल रहा। सोना मजबूती के साथ खुला था, लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव में आ गया। सोने का वायदा भाव 1.07 प्रतिशत गिरकर 1,36, 550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बुलियन मार्केट में अस्थिरता बनी रह सकती है। निवेशक साल के अंत में अपनी पोजीशन एडजस्ट कर रहे हैं, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है। लंबी अवधि में सोने और चांदी की चाल वैश्विक आर्थिक संकेतों और भू-राजनीतिक स्थितियों पर निर्भर करेगी। आज सुबह हाथरस में 2 लाख 54 हजार रुपए प्रति किलो चांदी खुली थी। अभी समाचार लिखे जाने तक चांदी का भाव 2 लाख 38 हजार रूपये प्रति किलो हो गया है। वहीं आज सुबह हाथरस में सोने का भाव 1 लाख 43 हजार प्रति 10 ग्राम था। जो अब 1 लाख 41 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।














