
हाथरस 29 दिसंबर । श्री युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए जाने पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ब्रजबहादुर भारद्वाज जी का भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष शिवम भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मुदित भारद्वाज के सहयोग से श्री युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी शुभम पचौरी, रोहित शर्मा, विशाल शर्मा, आकाश शर्मा, उदित शर्मा, नरेंद्र तिवारी आदि ने श्री ब्रजबहादुर भारद्वाज जी को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि श्री भारद्वाज का राष्ट्रीय कार्यसमिति में चयन संगठन की मजबूती और पार्टी नेतृत्व के विश्वास को दर्शाता है। अपने संबोधन में ब्रजबहादुर भारद्वाज ने युवा ब्राह्मण महासभा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन और समाज के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे तथा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रहित एवं संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।














