
हाथरस/सासनी 29 दिसंबर । सासनी–नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का मंडलायुक्त संगीता सिंह ने जिलाधिकारी अतुल वत्स के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त महोदया ने सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य में प्रयुक्त सामग्री के रखे गए सैंपलों की जांच की। इसके साथ ही सड़क एवं आरसीसी सड़क की मोटाई की गुणवत्ता परखने के लिए सड़क खुदवाकर गेज मापक के माध्यम से परीक्षण कराया गया। जांच में निर्माण कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि यह मार्ग जनपद हाथरस की सीमा में सासनी आबादी क्षेत्र के पश्चात प्रारंभ होकर ग्राम नगला ताल, गोपालपुर उर्फ भूतपुरा, नगला सेवा, नया नगला, बड़ा नगला एवं ऊतरा आबादी से होते हुए जनपद हाथरस की सीमा पर समाप्त होता है। इसके आगे यह मार्ग जनपद अलीगढ़ की सीमा में एनएच-34 पर नानऊ आबादी तक जाता है। जनपद हाथरस के अंतर्गत इस मार्ग की कुल लंबाई 12.00 किलोमीटर है। परियोजना के अंतर्गत मार्ग की पूर्व चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर की गई है। चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत डब्ल्यूएमएम, डीबीएम एवं बीसी का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। साथ ही परियोजना में प्रस्तावित सीसी मार्ग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है तथा आवश्यकता के अनुसार सीसी मार्ग की लंबाई में वृद्धि की गई है। मार्ग पर पटरी निर्माण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
इसके अतिरिक्त किलोमीटर 10 पर अलीगढ़ ड्रेन पर बॉक्स कल्वर्ट/पहुंच मार्ग का निर्माण तथा विभिन्न आबादी क्षेत्रों में नाली निर्माण का कार्य प्रस्तावित है, जिसे शीघ्र प्रारंभ कराकर माह जनवरी में पूर्ण करा लिया जाएगा। परियोजना की अनुबंधित पूर्णता तिथि 04 मार्च 2026 निर्धारित है, जबकि समस्त कार्य फरवरी माह तक पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।










