
लखनऊ 28 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी बोर्डों, यूपी बोर्ड, CBSE और ICSE—के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
मैदान में उतरेंगे अफसर, व्यवस्थाओं की होगी निगरानी
सीएम योगी ने शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं जिलों में भ्रमण कर जमीनी हालात का जायजा लें। ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और जरूरतमंद इलाकों में अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
‘कोई भी खुले में न सोए’ — मुख्यमंत्री
रैन बसेरों को लेकर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी रैन बसेरों में बिछौने, कंबल, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और सुरक्षित आश्रय मिलना सुनिश्चित किया जाए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि ठंड से बचाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।













