
हाथरस 28 दिसंबर । आज सुबह आगरा अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कंकाली मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बागला रेफर किया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं । दरअसल बलवीर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी निनामई उम्र करीब 38 वर्ष अपनी मोपेड से कंकाली मंदिर के पास दुकान पर जा रहा था. दुकान पर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने बलवीर की मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को राहगीर एवं पुलिस द्वारा एंबुलेंस 108 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान बलवीर की मौत हो गई। जिससे परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।













