
हाथरस 28 दिसंबर । मुरसान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस आधुनिक फुट ओवरब्रिज के शुरू होने से नए साल में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। अब तक मुरसान रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय रेलवे ट्रैक पार करने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। फुट ओवरब्रिज के चालू होने से यात्री अब सुरक्षित तरीके से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे, जिससे हादसों की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यह फुट ओवरब्रिज आधुनिक मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें मजबूत संरचना, चौड़े मार्ग और सीढ़ियों की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी आसानी और सुरक्षित रूप से इसका उपयोग कर सकें। रेलवे प्रशासन के इस कदम का यात्रियों ने स्वागत किया है और इसे स्टेशन की सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।













