
हाथरस 28 दिसंबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर बिजली घर पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर तैनात कैशियर की अचानक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर पर अशोक कुमार पुत्र विजय कुमार कैशियर के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि माह के अंत में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से 28 दिसंबर को भी बिजली घर खुला हुआ था और अशोक कुमार अपने कार्य में लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह बाजार से मूंगफली लाए थे और कुर्सी पर बैठकर मूंगफली खा रहे थे। इसी दौरान अचानक वह कुर्सी से नीचे गिर पड़े। साथी कर्मचारियों द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. राज वर्मा ने बताया कि जब अशोक कुमार को इमरजेंसी में लाया गया, तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक अशोक कुमार मूल रूप से अलीगढ़ जनपद के निवासी थे और रोजाना सिकंदराराऊ से पुरदिलनगर ड्यूटी पर आते थे। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि पुरदिलनगर क्षेत्र में न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। इलाज के लिए मरीजों को मजबूरी में सिकंदराराऊ जाना पड़ता है। लंबे समय से क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए जगह तलाशे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को उजागर कर दिया है।













