
हाथरस 28 दिसंबर । हाथरस डिपो से आगरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नई व्यवस्था के तहत अब टेढ़ी बगिया (आगरा) / फाउंड्रीनगर तक जाने वाले यात्रियों को आईएसबीटी आगरा तक का पूरा किराया नहीं देना होगा। रोडवेज प्रशासन ने हाथरस से टेढ़ी बगिया आगरा फाउंड्रीनगर तक का किराया 79 रुपये से घटाकर 63 रुपये कर दिया है, जिससे यात्रियों को सीधे 16 रुपये की बचत होगी। अब तक हाथरस से आगरा जाने वाले यात्रियों से आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस अड्डा) तक का पूरा किराया वसूला जाता था, भले ही उन्हें टेढ़ी बगिया, फाउंड्रीनगर या आसपास के क्षेत्रों में ही उतरना हो। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप से अधिक किराया चुकाना पड़ता था। रोडवेज प्रशासन द्वारा आगरा रूट के किराए को दो भागों में विभाजित करने के निर्णय से दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और छोटे व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा। नई किराया व्यवस्था लागू होने के बाद सैकड़ों यात्रियों को रोजाना सीधा आर्थिक फायदा होगा। यात्रियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम उनकी जेब पर बोझ कम करेगा और नियमित यात्रा को अधिक किफायती बनाएगा।













