
हाथरस 28 दिसंबर । आज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जनपद के तीन मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, दवा उपलब्धता, जांच सुविधाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकारी में निरीक्षण के समय शिव कुमार (फार्मासिस्ट) एवं सत्यवीर (वार्ड बॉय) उपस्थित मिले, जबकि डॉ. अनन्त कुमार (चिकित्साधिकारी) अनुपस्थित पाए गए। अवगत कराया गया कि डॉ. अनन्त कुमार आज इमरजेंसी ड्यूटी पर हैं। निरीक्षण तक चिकित्सालय में 13 मरीजों को दवाएं दी जा चुकी थीं। चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी पाई गई। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि केंद्र पर 155 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं तथा शुगर, डेंगू, मलेरिया, हीमोग्लोबिन सहित सभी सामान्य जांच की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि चिकित्सालय में पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपलब्ध नहीं है, जिस पर निर्देश दिए गए कि इसका प्रयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में निरीक्षण के समय डॉ. नीलम (चिकित्साधिकारी, संविदा), चंद्रभान सिंह (फार्मासिस्ट) एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले, जबकि अमिता सिंह (स्टाफ नर्स) अनुपस्थित पाई गईं। बताया गया कि वे आज आकस्मिक अवकाश पर हैं।
निरीक्षण तक 25 मरीजों को देखा जा चुका था। चिकित्सालय में कुल 195 दवाओं के सापेक्ष 170 दवाएं उपलब्ध पाई गईं। साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक रही, हालांकि प्रसव कक्ष में डस्टबिन कूड़े से भरे पाए गए। इस पर वार्ड बॉय को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न की जाए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथरस जंक्शन में निरीक्षण के समय डॉ. राजेश (चिकित्साधिकारी, संविदा), यशवीर सिंह (फार्मासिस्ट), निक्को (एल.टी.) सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण तक चिकित्सालय में 21 मरीजों को देखा जा चुका था। आरोग्य मेले का पुराना बैनर लगा पाया गया, जिस पर नया बैनर लगाने के निर्देश दिए गए। फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि केंद्र पर 195 दवाओं के सापेक्ष सभी 195 दवाएं उपलब्ध हैं। उपस्थित लैब टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि शुगर, डेंगू, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, यूरिन, स्पूटम सहित सभी आवश्यक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।












