
हाथरस 28 दिसंबर । आज इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित जैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट में एक स्नेहपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान सभी महिलाओं ने सफेद व लाल परिधान धारण कर क्रिसमस का उल्लासपूर्ण वातावरण बनाया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब द्वारा एक जरूरतमंद विद्यार्थी, जो गांव से पैदल चलकर हाथरस विद्यालय आने को मजबूर था, उसको साइकिल भेंट की गई। यह सभी सदस्याओं की ओर से क्रिसमस का एक सुंदर और उपयोगी उपहार रहा, जिससे छात्र की शिक्षा में निरंतरता और सुविधा सुनिश्चित होगी। साथ ही सीमा शर्मा द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को बुनाई एवं अन्य हस्तकलाओं के प्रति जागरूक करने, तथा उनके द्वारा निर्मित ठाकुर जी के हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्रों का अन्य शहरों में विक्रय कर गरीब तबके की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक खेल, स्वादिष्ट व्यंजन तथा आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मंजूलता, सचिव मधुराज, सीजीआर गुंजन दीक्षित, पवन पचौरी, सीमा वार्ष्णेय, साधना अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, पूनम खेमका, नीलम गुलाठी, कीर्ति वार्ष्णेय, सविता मित्तल, पूनम अग्रवाल, आशा शर्मा, निशी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रश्मी बागला, सुमन गोयल, जनी आंधीवाल, लीला खंडेलवाल सहित क्लब की सभी सदस्याओं ने सहभागिता की। क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थितजनों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देते हैं।













