
हाथरस 28 दिसंबर । प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर जब पूरा शहर दीपों की रोशनी में जगमगा रहा था, उसी समय समाजसेवा की एक अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं फोकस ग्रुप के निदेशक डॉ. विकास कुमार शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर) ने जरूरतमंदों के जीवन में राहत और संवेदना का उजाला पहुंचाया। कड़कड़ाती सर्दी के बीच डॉ. शर्मा द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर असहाय और जरूरतमंद लोगों को 151 कंबल पुरुषों को तथा 100 शॉल महिलाओं को वितरित की गईं। यह सेवा अभियान नवग्रह मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, तालाब चौराहा, गांधी पार्क तिराहा, सादाबाद गेट, श्री ठाकुर कन्हैयालाल मंदिर, चामड़ गेट, बौरेहे वाली देवी सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धा और मानवीय संवेदना के साथ सम्पन्न हुआ। कंबल और शॉल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर झलकी संतुष्टि और मुस्कान इस सेवा कार्य की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। कार्यक्रम में श्री योगा पंडित जी (अध्यक्ष, श्री ब्राह्मण महासभा हाथरस), सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट (बंटे भैया), विशाल सारस्वत, जय शर्मा, तरुण शर्मा, प्रशांत शर्मा, कृष्णा बिहारी शर्मा (कुलकुल भैया), राजकुमार कोठीवाल, पवन पौरुष, अमित पौरुष, सत्यप्रकाश रंगीला, मनोज अग्रवाल एवं चेतन शर्मा सहित अनेक गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. विकास कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाश पर्व का वास्तविक अर्थ केवल दीप जलाना नहीं, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के जीवन में उजाला भरना है जो अभावों से जूझ रहा है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कार्यक्रम सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुआ। शहरवासियों ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी सशक्त करते हैं।












