
हाथरस 27 दिसंबर । हाथरस के गांधी चौक घंटाघर निवासी मेघा अग्रवाल ने कोतवाली हाथरस में धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कराया है। पीड़िता ने बताया कि उनकी बजरंग ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है। मेघा अग्रवाल के अनुसार, उन्होंने 17 दिसंबर 2025 को करीब 420 कुंटल धान, जिसकी कीमत 13,70,495.59 रुपये है, को एसएस इंडस्ट्रीज, हसन वाला रोड, जलालाबाद (पश्चिम), फाजिल्का, पंजाब भेजने के लिए बृजभूमि रोड लाइंस, हाथरस से एक ट्रेलर बुक किया था। गाड़ी संख्या पर चालक जीवन सिंह उर्फ जीतू, निवासी नगला डियोडिया, थाना बलदेव, जिला मथुरा, ने धान लोड कराकर हाथरस से रवाना किया, लेकिन यह गाड़ी पंजाब नहीं पहुंची। पीड़िता ने बताया कि ट्रक स्वामी सत्यभान ने जानकारी दी कि गाड़ी जेवर टोल प्लाजा, यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी है। जब प्रार्थी के जेठ, बृजभूमि रोड लाइंस के मालिकों के साथ जेवर टोल प्लाजा पहुंचे, तो वहां न तो गाड़ी मिली और न ही चालक मौजूद था। मेघा अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि बृजभूमि रोड लाइंस के प्रोपराइटर कृष्णकांत और कुलदीप (निवासी वसुंधरा कॉलोनी, मुरसान गेट), चालक जीवन सिंह उर्फ जीतू तथा ट्रक स्वामी सत्यभान निवासी लौहकरीर, थाना सिकंदरा, जनपद आगरा ने साजिश के तहत उनके धान को हड़प लिया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।













