सिकंदराराऊ (हसायन) 27 दिसंबर । विकासखंड क्षेत्र के कस्बा से लेकर देहात में शनिवार, 27 दिसंबर को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे और अचानक बढ़ी ठंड के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। सुबह ही दिन में रात जैसा अंधेरा होने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा और मजबूरन घरों से बाहर निकलने में परेशानी हुई। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो गई, जिससे वाहनों की गति धीमी हो गई और कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बनी। प्रशासन ने वाहन चालकों को लो-बीम हेडलाइट का उपयोग, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी। ठंड से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह आग जलाकर बैठते दिखाई दिए, लेकिन कस्बा के बाजारों में नगर पंचायत और जिला/तहसील प्रशासन की ओर से अलाव नहीं जलाए गए। सुबह के समय कम दृश्यता के कारण अभिभावकों की चिंता बढ़ गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह तेज कोहरे की शुरुआत है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। किसानों की राय में, इस घने कोहरे से कुछ फसलों को नुकसान हो रहा है। आलू और सरसों की फसल प्रभावित हो रही है, जबकि गेहूं और मटर की फसल के लिए यह लाभदायक भी माना जा रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ ही गर्म खान-पान की मांग में भी इजाफा हुआ। चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई, जहां वे चाय, गर्म पकौड़े और अन्य व्यंजनों का आनंद लेते दिखाई दिए।