Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 27 दिसंबर । हाथरस पुलिस की थाना साइबर क्राइम टीम ने पैट्रोल पम्प खुलवाने का झांसा देकर 32 लाख 45 हजार रुपये ठगने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन साइट KSK डीलरशिप के माध्यम से थाना सादाबाद क्षेत्र के ग्राम कुरसंडा निवासी अनिल कुमार पुत्र राम खिलाडी को पैट्रोल पम्प लेने का झांसा देकर, वेबसाइट संचालकों ने 27 जनवरी 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक अलग-अलग तारीखों में कुल 32,45,000 रुपये अपने खातों में ले लिए। बाद में जब वादी ने मथुरा रिफाइनरी जाकर सत्यापन किया तो पता चला कि यह फर्जी साइट थी और वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुए। पुलिस ने जांच के दौरान वेबसाइट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी GoDaddy.com और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से पुष्टि की, जिससे फर्जी वेबसाइट https://petrolpimp-ksk.com का पता चला। जांच में यह भी सामने आया कि छोटे राजा परिहार पुत्र उत्तम परिहार निवासी ग्राम गागौनी थाना सिहोर जिला शिवपुरी (मध्य प्रदेश) और अन्य साथियों ने इस फ्रॉड को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में टीम ने 26 दिसंबर को अभियुक्त छोटे राजा परिहार को ग्वालियर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल किया और बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी वेबसाइट बनाकर पैट्रोल पम्प की डीलरशिप दिलाने के नाम पर वादी से पैसे ऐंठे। साथ ही अभियुक्त ने बताया कि वह पैसे का हिस्सा अपने साथियों में बांटता था और शेष रकम का उपयोग व्यक्तिगत खर्च में करता था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0स0 21/2025 में धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस और 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page