
हाथरस 27 दिसंबर । हाथरस में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पड़ोसियों ने एक मां और उसकी तीन बेटियों को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान जमकर लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चले, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार यह घटना खोड़ा हजारी मोहल्ला, सदर कोतवाली क्षेत्र की है। आरोप है कि किसी मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एकजुट होकर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। इस मारपीट में मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मारपीट की पूरी घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













