
सासनी 27 दिसंबर । बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ उत्पीड़न और सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) एवं बजरंग दल सासनी द्वारा कमला बाजार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, बैनर और पोस्टरों के माध्यम से अपने आक्रोश को व्यक्त किया और आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन कर विरोध जताया। अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन के तहत विहिप और बजरंग दल के तत्वावधान में के.एल. जैन इंटर कॉलेज मार्ग से कमला बाजार तक एक विरोध मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “सांप्रदायिक हिंसा नहीं चलेगी” जैसे संदेश लिखे बैनर और तख्तियां लेकर मार्च किया। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड विहिप अध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। सभा को संबोधित करते हुए विहिप प्रखंड मंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा गंभीर चिंता का विषय है और उन्होंने भारत सरकार एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस हस्तक्षेप की अपील की। जिला सेवा प्रमुख विद्या भूषण गर्ग ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप निरंतर आवाज उठाती रहेगी। वहीं, प्रखंड संयोजक बजरंग दल अंकित उपाध्याय ने कहा कि हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए बजरंग दल हमेशा खड़ा रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत कौशल, चंद्रेश गर्ग, प्रखंड सह मंत्री सचिन भार्गव, जयपाल कुशवाहा, समरसता प्रमुख अशोक सिंह, आशीष पाराशर, सय संयोजक शुभम उपाध्याय, छोटा पंडित आशु ठाकुर, आशीष सचिन ठाकुर, तिजारा अनिल मनीत, प्रवीण, अजय और करनमातृशक्ति सह संयोजिका सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर उपस्थित लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश स्पष्ट रूप से देखा गया।













