
हाथरस 27 दिसंबर । डीआरबी कॉलेज के मैदान पर आयोजित स्व. आलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण में शनिवार को पांचवें दिन दो रोमांचक लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हाथरस नगर क्षेत्र की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में सहपऊ की टीम विजयी रही। दिन के पहले मुकाबले में शिक्षाविद् स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने टॉस कराया। हाथरस नगर क्षेत्र के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सासनी ब्लॉक की टीम ने निर्धारित ओवरों में 10 विकेट खोकर 126 रन बनाए। सासनी की ओर से के.के. पचौरी ने 25 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से 35 रन, जबकि गौरव सिंह ने 16 गेंदों में 2 चौके व 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। गेंदबाजी में नरेंद्र और विपिन ने 3-3 विकेट, जबकि हरेंद्र और विनय यादव ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए हाथरस नगर क्षेत्र की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। सतेन्द्र प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन (7 चौके, 2 छक्के) बनाए। मनीष दीक्षित ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। सासनी की ओर से के.के. पचौरी और सुरेन्द्र शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतेन्द्र प्रताप सिंह को दिया गया। दूसरा मुकाबला सहपऊ और सादाबाद की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सहपऊ के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सहपऊ की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। पवन कुमार ने 37 रन और अरविंद चौधरी ने 24 रन बनाए। सादाबाद की ओर से हरेंद्र, टिंकू और के.के. ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सादाबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। मनीष ने 28 रन और अनुराग ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में दुर्गेश ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इस मैच में पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका मनी और विकास शर्मा ने निभाई। आयोजन के दौरान राघवेंद्र गुप्ता, कुमुद गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी, विष्णु राजपूत, धर्मेंद्र गौतम, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश मीना, सुनील चौबे, विनय चौधरी, भीकेन्द्र बाबू, उमेश सारस्वत, गिरीश शर्मा, चंद्र प्रकाश राणा, अंकित चौहान, अरविंद अग्निहोत्री, गौरव अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।













