
हाथरस 27 दिसंबर । संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में आज कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य और आकर्षक आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम में बागला डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एस. सी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के ज्ञान, कौशल एवं विचारों को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना, विज्ञान एवं कला के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना तथा उनमें रचनात्मक सोच और नवाचार की भावना विकसित करना रहा। साथ ही विद्यार्थियों को अपने विचार साझा करने और एक-दूसरे से सीखने का अवसर भी मिला। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कला एवं क्राफ्ट की सुंदर कृतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपने ब्रश और रंगों के माध्यम से कैनवास पर अद्भुत चित्र उकेरे। राधा-कृष्ण की मनमोहक मूर्तियाँ, प्राकृतिक दृश्य, डिजिटल आर्ट, फोटोग्राफी एवं क्राफ्ट्स एक से बढ़कर एक आकर्षक रहे।

विज्ञान अनुभाग में छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी से जुड़े मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी में फिल्ट्रेशन यूनिट, टाइप्स ऑफ मोशन, वायु प्रदूषण, माइक्रोस्कोप, प्लांट सेल, फुल वेव रेक्टिफायर, ऑप्टिकल फाइबर, टेस्ला कॉइल, वाटर लेवल इंडिकेटर, बर्गलर अलार्म सहित अनेक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने सराहा। मुख्य अतिथि एस. सी. शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि “जो समय की कीमत समझता है, वही अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करता है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी विद्यार्थियों के भविष्य के करियर को सही दिशा देने में सहायक होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों की प्रतिभा, परिश्रम और सृजनशीलता का उत्सव है।प्रदर्शनी में अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।














