
हाथरस 27 दिसंबर । जनपद में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। झगड़े की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला, मारपीट और पथराव किया गया। इस हमले में पुलिस वाहन के शीशे टूट गए, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी खुद को बचाने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाते नजर आए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नूरपुर गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर 112 पीआरवी टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने एक किशोर को थप्पड़ मार दिया और जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हमला बोल दिया। महिलाओं समेत कई ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर खींचकर मारपीट की, वहीं कुछ लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव भी किया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर खुद को छोड़ने की गुहार लगाते दिखाई दिए। ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे तथा वाहन में शराब की बोतल पड़ी हुई थी। हालांकि इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही हाथरस जंक्शन थाना सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक हमले में शामिल कई आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों राजकुमार पुत्र बाबूलाल, भोले शंकर पुत्र ध्यानपाल, महेंद्र पुत्र भोलेशंकर एवं गंगाशरण पुत्र ध्यानपाल निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













