
हाथरस 27 दिसंबर । मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 व 27 दिसंबर 2025 को जिला खेल स्टेडियम हाथरस के खेल मैदान में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष वर्ग की कबड्डी एवं महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों सहपऊ, सासनी, मुरसान, हाथरस एवं सादाबाद ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप क्रीडाधिकारी काशीनरेश यादव, जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार एवं लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में मुरसान ब्लॉक की टीम ने प्रथम तथा सासनी ब्लॉक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में सासनी ब्लॉक प्रथम एवं हाथरस ब्लॉक की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रथम दिवस के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी प्रेम नाथ यादव, उप क्रीडाधिकारी काशीनरेश यादव एवं जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, प्रमाण पत्र, मेडल, टी-शर्ट एवं खेल सामग्री किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दिन कोच की भूमिका में सीमा सागर एवं आशीष मोहम्मद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामवीर शर्मा ने किया। दूसरे दिन 27 दिसंबर 2025 को पुरुष एवं महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक स्तर के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग 800 मीटर दौड़ में शिवम चौधरी प्रथम, विवेक द्वितीय एवं अंशुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग 800 मीटर दौड़ में समीम प्रथम, निशा द्वितीय एवं वबली तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में संकित कुमार प्रथम, अरुण रईया द्वितीय एवं अंकुश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में प्राची ने प्रथम, मनु ने द्वितीय एवं सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में जिला युवा अधिकारी श्री मनीष कुमार एवं लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक श्री रामवीर शर्मा द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। द्वितीय दिवस में कोच की भूमिका श्री अंसार हुसैन एवं श्री सुजी यादव ने निभाई। कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देना रहा।













