
नई दिल्ली 26 दिसंबर । दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर कुल 71 वैकेंसी निकली हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट audrec.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है, जबकि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है।
योग्यता की बात करें तो प्रोफेसर पद के लिए संबंधित विषय में पीएचडी के साथ 10 वर्ष का शिक्षण या शोध अनुभव, 6 शोध पत्र और 120 का रिसर्च स्कोर अनिवार्य है। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में फर्स्ट क्लास, 8 वर्ष का अनुभव और 6 रिसर्च पेपर जरूरी हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ यूजीसी नेट या पीएचडी होना चाहिए। लाइब्रेरियन पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन, 10 वर्ष का अनुभव और पीएचडी आवश्यक है, जबकि असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी या इंफॉर्मेशन साइंस में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी डिग्री जरूरी है। सहायक निदेशक (शारीरिक शिक्षा) पद के लिए स्पोर्ट्स साइंस या फिजिकल एजुकेशन में 55 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और खेलों में अच्छी भागीदारी होना आवश्यक है। सभी पदों के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयन प्रक्रिया के तहत पहले योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और अंत में मेडिकल फिटनेस व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को audrec.samarth.edu.in वेबसाइट पर जाकर Apply Online के माध्यम से फॉर्म भरना होगा, सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन सबमिशन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार (रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेल), रूम नंबर 31A, डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, लुधियाना रोड, कश्मीरी गेट कैंपस, दिल्ली-110006 के पते पर 16 जनवरी 2026 तक भेजना अनिवार्य होगा।












