
हाथरस 26 दिसंबर । मुरसान के एक मोहल्ला निवासी आजाद खान के घर में ढाई महीने पहले अल्फिया नाम की बेटी ने जन्म लिया था। शुक्रवार को दूध पिलाने के बाद बच्ची को चारपाई पर कपड़ों में लपेट कर सुला दिया। उसके पास परिवार के अन्य बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा, उस ढाई महीने की बच्ची के ऊपर बैठ गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने बच्चे को उसके ऊपर से उठाकर बच्ची को हिलाया तो उसने कोई हरकत नहीं की। बच्ची को परिजन अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया।












