
हाथरस 26 दिसंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला गरीबा निवासी नीलम की शादी वर्ष 2015 में भरतपुर के थाना सेवर क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी जयवीर सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता के भाई ने शादी में करीब 15 लाख रूपये खर्च किए थे। आरोप है कि ससुराल के लोग शादी के वक्त से ही उत्पीड़न करते चले आ रहे हैं। पति दिल्ली में एयर फोर्स में फायरमैन के पद पर कार्यरत है। अपने पति के पास दिल्ली में माह अप्रैल तक रही थी, आरोप है कि अप्रैल में पति द्वारा शराब के नशे में बुरी तरह मारपीट की गई, जिसकी सूचना एसएचओ आरके पुरम नई दिल्ली को दी थी। लेकिन बाद में इस मामले में राजीनामा हो गया। इसके बाद ससुराल में भरतपुर आई तो ससुराल के लोगों ने मारा-पीटा। विवाहिता के नाक, मुंह से खून आ गया था। हाथ में चोट थी। पीठ पर चोट थी। यहां पर पहुंची पुलिस विवाहिता को घर से निकाल कर उसके मायके घर पहुंचवाया था। थी। आरोप है कि एक दिन पति ने प्रेस के तार से जान से मारने की नीयत से गला दबाया। इसके बाद ससुराल के लोग विवाहिता को उसके मायके छोड़ गए। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने कहा कि हम तुझे अपने घर नहीं रखेंगे और अपने बेटे की दूसरी शादी कर देंगे। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।












