
हाथरस 26 दिसंबर । पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों के वजन एवं लंबाई तथा गर्भवती महिलाओं के नियमित वजन मापन को सुनिश्चित करते हुए पोषण ट्रैकर पोर्टल पर समयबद्ध फीडिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संभव अभियान, पोषण ट्रैकर ऐप, हॉट कुक्ड मील, कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प/लर्निंग लैब तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया कि अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाए, जिससे बच्चों को सुपोषित श्रेणी में लाया जा सके। साथ ही पोषण अभियान से जुड़े सभी सहायक विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सैम/मैम बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों का नियमित रूप से वजन एवं लंबाई मापन सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यों की गुणवत्ता हेतु अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए। पोषण ट्रैकर ऐप पर अद्यतन डाटा समय से फीड किया जाए। साथ ही पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को मानक के अनुरूप पुष्टाहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य एवं लर्निंग लैब से संबंधित अवशेष कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अति कुपोषित बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सुपोषित करने का प्रयास किया जा रहा है तथा गंभीर स्थिति वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस, सीडीपीओ तथा आईसीडीएस के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।












