Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 26 दिसंबर । क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर महज 5 मीटर रह गई। दो दिन धूप खिलने के बाद मौसम में यह बदलाव आया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। राजमार्गों पर वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखे। कई स्थानों पर वाहनों की रफ्तार थमने से जाम की स्थिति बन गई, जिससे सड़क हादसों की आशंका भी बढ़ गई। बढ़ती ठंड और कोल्ड वेव के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। ठंड से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमित चौहान ने विशेष रूप से बच्चों को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोल्ड वेव का खतरा बना हुआ है, इसलिए बच्चों को घर से बाहर न निकालें। थोड़ी सी भी सर्दी लगने पर उनके कोल्ड वेव की चपेट में आने की संभावना रहती है। सुबह टहलने निकलने वाले लोगों को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। पार्कों और खुले मैदानों में लोगों की उपस्थिति कम रही। कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। लोगों से गर्म कपड़े पहनने, ठंडी हवा से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page