
हाथरस 26 दिसंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित कर लम्बित रिट/आयोग संदर्भ, आरटीआई और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग, जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल और आरटीआई शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई प्रकरण संबंधित विभाग से सम्बंधित नहीं है, तो उसे तुरंत सही विभाग को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण आवश्यक होने पर अवश्य किया जाए ताकि लम्बित मामलों की पुनरावृत्ति न हो। आरटीआई प्रकरणों में समयबद्ध और संतोषजनक उत्तर उपलब्ध कराया जाए और आयोग को रिपोर्ट समय से प्रेषित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण गंभीरता, पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई शिकायत लम्बित या डिफॉल्टर होती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, उप जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












