
हाथरस 26 दिसंबर । जनपद हाथरस में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और अभियोजन कार्यों को प्रभावी बनाने हेतु जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर (NCORD) समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों को अपराधिक मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सजा दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अपराधियों को सजा न मिलने पर उनका मनोबल बढ़ता है और अपराध दर में वृद्धि होती है, जो समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने गुण्डा एक्ट, महिला अपराध, गैंगस्टर मामलों और लंबित अभियोजन मामलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीर मामलों में रिहा हुए वादों की विवेचना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों में जवाबदेही सुनिश्चित करने और न्यायालयों में प्रभावी पैरवी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों जैसे हत्या, अपहरण, बलात्कार आदि के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और संबंधित मुकदमों का अलग चार्ट बनाया जाए। साथ ही, जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अवैध मदिरा और नकली/जहरीली शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। शिक्षण संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित हो और मेडिकल स्टोरों की समय-समय पर जांच सुनिश्चित की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, अभियोजन अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जनपद में अपराध और नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त निगरानी और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।












