
हाथरस 26 दिसंबर । हाथरस के ग्राम लाखुपुरा में ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यह लाइन घरों के ऊपर से गुजरने के कारण बहुत खतरनाक है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों के खेलने और घरों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह विशेष रूप से जोखिमपूर्ण है। प्रशांत शर्मा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस समस्या का समाधान करते हुए तुरंत सुरक्षा मानकों के अनुरूप बिजली लाइन हटाने या स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ग्रामवासियों ने बताया कि लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है और उनका मानना है कि प्रशासन की पहल से ही भविष्य में किसी अप्रिय घटना को टाला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस मुद्दे पर जागरूक हैं और सुरक्षा के लिए सक्रिय कदम चाहते हैं।















