
हाथरस 26 दिसंबर । आज जिलाधिकारी हाथरस की अध्यक्षता में ग्राम राजपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में कृषक प्रेमचंद पुत्र नन्नूमल एवं गिरिराज ने खाद की आपूर्ति में अनियमितता एवं अधिक दर वसूली की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने तुरंत जिला कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में जिला कृषि अधिकारी ने ग्राम पुरा कला में स्थित अंकित खाद भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दुकान मालिक उपस्थित थे, लेकिन स्टॉक एवं अभिलेखों की जांच में कमी पाई गई। तत्काल प्रभाव से अंकित खाद भंडार के लाइसेंस को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही डीएपी और माइक्रोराइजा के दो नमूने गुणवत्ता जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। परिणाम आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद पूरा में स्थित फौजी खाद भंडार का निरीक्षण किया गया। फर्म स्वामी हाकिम सिंह मौजूद थे। अभिलेखों की जांच में भी अपूर्णता पाई गई। जिला कृषि अधिकारी द्वारा फौजी खाद भंडार का लाइसेंस निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया तथा माइक्रोराइजा का नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। परिणाम आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, जिसमें लगभग 11,500 मीट्रिक टन यूरिया और 3,500 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया कि यदि कोई विक्रेता खाद मूल्य से अधिक वसूलता है या टैगिंग में अनियमितता करता है, तो तुरंत कंट्रोल रूम: 8126556290, 9410290381 पर सूचना दें।












