
हाथरस 26 दिसंबर । विनायक इंटरनेशनल स्कूल में “विनायक स्पोर्ट्स फिएस्टा” के नाम से आयोजित छह दिवसीय खेल महोत्सव का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर कक्षा फाउंडेशन से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की दौड़ एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में विद्यालय के खेल विभाग से कोच राज शर्मा, कोच सलमान खान,हर्ष सक्सेना, राधा अग्निहोत्री तथा जय ललिता का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, टीम वर्क, शारीरिक दक्षता एवं अनुशासन जैसे गुण विकसित हों। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं खेल प्रशिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, वहीं अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन के.के. चौधरी जी ने खेलों को पढ़ाई का एक अहम हिस्सा बताते हुए बच्चों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।













