
हाथरस 26 दिसम्बर । संत फ्रांसिस गिरजाघर में येसू मसीह जयंती का महापर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ख्रीस्तीय समुदाय के अनुयायियों ने गहरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ क्रिसमस पर्व मनाया। पर्व को भव्य रूप देने के लिए समुदाय द्वारा लगभग एक माह पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। गिरजाघर और स्कूल परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं चर्च के बाहर येसू मसीह के जन्म से जुड़ी गौशाला (क्रिब) भी बनाई गई, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 दिसंबर 2025 की रात्रि को गिरजाघर में पवित्र मिस्सा बलिदान एवं पूजा-पाठ का आयोजन किया गया।

धार्मिक विधि की अगुवाई मुख्य पुरोहित श्रद्धेय फादर जॉर्ज पॉल, फादर प्रकाश डिसूजा एवं फादर सुरेश डिसूजा ने की। इस विशेष समारोह में कॉन्वेंट की सभी धर्म बहनें, ईसाई समुदाय के श्रद्धालु एवं बाहर से आए अनेक अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रार्थना की और प्रभु येसू के जन्म का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया। चर्च उपरांत पल्ली पुरोहित श्रद्धेय फादर जॉर्ज पॉल ने नवजात प्रभु येसू की ओर से केक काटकर उपस्थित श्रद्धालुओं को वितरित किया और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

अपने प्रवचन में उन्होंने सभी विश्वासियों को प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए समाज में सद्भाव और मानवता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धालु भक्ति व आनंद से सराबोर नजर आए।













