
सासनी 26 दिसंबर । थाना सासनी पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई बकरी व बकरे चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहे एक शातिर पशु चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार हजार रूपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दिनांक 13 व 16 नवंबर 2025 की रात अलग-अलग स्थानों से बकरियों व बकरों की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिनके संबंध में थाना सासनी पर मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सासनी पुलिस ने 25 दिसंबर 2025 को इगलास रोड स्थित टायर फैक्ट्री के पास से आरोपी सागर पुत्र विज्जन निवासी गोवर्धन बस्ती, जिला डीग (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बकरियां चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की, जिसके बाद बिक्री से प्राप्त शेष ₹4000 बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी पशु चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।












