
हाथरस 26 दिसंबर । मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव रॉय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव गुप्ता एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० मौ० इन्तेखाब आलम द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी कन्या उच्चतर विद्यालय, टुकसान में दिनांक 29 दिसंबर को आयुक्त, अलीगढ़ मंडल की उपस्थिति में आयोजित होने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण कैम्प की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य भी मौजूद रहीं। अधिकारियों द्वारा प्रधानाचार्य से वार्ता कर टीकाकरण कैम्प के लिए चार कक्ष चिन्हित किए गए, जिनमें एक कक्ष टीकाकरण से पूर्व काउंसलिंग हेतु, दूसरा टीकाकरण कक्ष, तीसरा नर्सिंग कक्ष तथा चौथा टीकाकरण उपरांत अवलोकन हेतु निर्धारित किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि को टीकाकरण कैम्प के आयोजन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उल्लेखनीय है कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इस टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन अलीगढ़ मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में किया जाना प्रस्तावित है।















