
हाथरस 26 दिसम्बर। नगर के मुरसान गेट रामनगर कॉलोनी स्थित एक रिटायर्ड चिकित्सक के बंद मकान में लाखों रुपए की चोरी हो गई। घटना की तहरीर सदर कोतवाली में दे दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में कार्यरत रिटायर्ड नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ नीरव शर्मा बुद्धवार 24 दिसम्बर को अपने मुरसान गेट रामनगर कॉलोनी स्थित मकान में ताला लगाकर गुड़गांव में रह रही बेटी से मिलने गए हुए थे। उसी दिन बुधवार व गुरुवार की रात चोर उनके बंद मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए और लाखों रुपए कीमत के सोने के आभूषण, जिनमें झुमकी, गले की चेन, अंगूठी के अलावा चांदी के कड़े, पाजेब आदि चोरी कर ले गए। डॉ नीरव शर्मा के मुताबिक उनके यहाँ से 8 से 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं। वहीं घर में रखे 25 हज़ार रूपए नगद भी चोर चुरा कर ले गए। नीरव शर्मा के एक मित्र कल गुरुवार दोपहर जब घर उनसे मिलने आए तो उन्होंने घर का लाल घर का गेट खुला हुआ देखा और नीरव शर्मा को फोन किया। तब जाकर नीरज शर्मा को पता लगा कि उनके यहां तो चोरी हो गई है। गुरुवार देर शाम उन्होंने सदर कोतवाली में घटना की पूरी तहरीर दे दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
















