Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 25 दिसंबर । आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा द्वारा क्रिसमस त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र के कस्बा पुरदिलनगर मे स्थित मुख्य बाजारों/स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ श्री जे0एन0 अस्थाना, प्रभारी निरीक्षक सिकंद्राराऊ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा दुकानदारों/व्यापारियों, स्थानीय लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया, आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की गई । साथ ही पैदल गश्त के दौरान बाजारो में व्यापारियो/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाली जगह/मार्केट आदि स्थानों पर जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने तथा स्थान चिन्हित कर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चैकिंग करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सिंकंद्राराऊ को निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page