
हाथरस 25 दिसंबर । कस्बा सासनी के बिजाहरी निवासी ममता पत्नी बंटी अपने बेटे मोहित के साथ बाइक पर सवार हो हाथरस की ओर आ रहीं थीं। इसी बीच गांव रुहेरी के निकट कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घायल मां-बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उपचार दिए जाने के बाद घायल बेटे को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।















