
हाथरस 25 दिसंबर । कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी वर्ष 2020 में इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किये थे, लेकिन इसके बाद भी ससुराल के लोग दिए गए दान-दहेज से खुश नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में बडी फार्च्यूनर कार की मांग यह कहते हुए करते कि बेटा बीफार्मा पास है, दवाईयों की कम्पनी में ऐरिया मैनेजर है, अपने मायके वालों को अतिरिक्त दहेज की मांग विवाहिता ने बताई तो घरवालों ने कहा कि अभी नई नई शादी हुई है, सब ठीक हो जायेगा, लेकिन ससुराल वालों के स्वाभाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। फार्च्यूनर कार की मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल के लोग विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट करते। आरोप है कि सास ने विवाहिता का सिर दीवार में मारा और सभी कहते कि जब तक हमारी फार्च्यूनर कार की मांग पूरी नहीं होगी तेरे साथ ऐसा ही होगा। आरोप है कि जेठ खुलेआम कहता कि हमारे यहां तो तीन चार बीबीयों को रखा जाता है, तू मेरे कहने में चल, मैं सब ठीक कर दूंगा, तुझे कोई परेशान नहीं करेगा। आरोप है कि मना करने पर जेठ व सास ने विवाहिता को जान से मारने की नीयत से गैस का पाईप निकाल दिया, गैस जलाई तो आग लग गई, जिससे विवाहिता के बाल जल गये और वह झुलस गई। आरोप है कि नन्दोई भी विवाहिता पर बुरी नजर रखता है।
ससुराल के घर में बिना किसी कारण के हस्तक्षेप करता है। जनवरी 2023 में ननदोई ससुराल में आया हुआ था और इन सभी ससुराल वालों ने एक राय होकर विवाहिता के साथ बहुत ही बुरी तरह से मारपीट की व जान से मारने की नीयत से बिजली का करंट लगाने का भी आरोप है। सभी ससुराल वालों ने षडयंत्र करके अरमान को उकसा दिया और उनके कहने पर अरमान ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के कारण तीन तलाक तलाक तलाक कह दिया। सभी ने कहा कि तुझे हमारे यहां रहना है तो अपने बाप से फार्च्यूनर कार दिलवा। मायके सूचना दी और मायके से भाई 6 लाख रुपये लेकर ससुराल पहुंचे और 6 लाख रुपये ससुराल वालों को दिये तो ससुरालीजनों ने कहा कि बकाया पैसा जल्द से दे देंगे। इसी बीच विवाहिता गर्भवती हो गई। जिनकी जानकारी ससुराल वालों को दी तो सभी ने कहा कि जब तक तू हमारी मांग पूरी नहीं करायेगी, तब तक बच्चा पैदा नहीं होने देंगे। जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे गर्भपात हो गया। कुछ दिन बाद पति मात्र पहने हुए कपडों में विवाहिता को उसके मायके यह कहकर छोड गया कि तू हमारे यहां फार्च्यूनर कार लिये बिना आई तो जान से मार देंगे। आरोप है कि मायके में रह रही विवाहिता के साथ एक दिन आकर ससुराल के लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। अब इस मामले में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।















