
हाथरस 25 दिसंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव रोहई निवासी महेश पाठक के खेत पर ट्यूबवैल का कमला बना हुआ है। रात को ट्यूबवैल के कमरे का ताला तोड़कर बदमाश इन्वर्टर, बैटरी, दो स्टार्टर, केवल के साथ साथ कमरे रखे लोहे के क़वाड़े के सामान को पार कर ले गए। चंदपा क्षेत्र में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओ से ग्रामीण और किसान परेशान हैं।















