
हाथरस 25 दिसंबर । अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रीनू बंसल द्वारा भांडीरवन में नए साल के अवसर पर एक धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभा की महिलाओं ने भजन प्रस्तुत किए, जिनमें राधा-कृष्ण जी की कई झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। सभी सखियों ने भजनों पर झूमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के पश्चात ठाकुर जी की प्रसादी वितरण की गई, जिसे सभी सखियों ने ग्रहण किया। अध्यक्ष रीनू बंसल ने बताया कि भांडीरवन राधा-कृष्ण जी का विवाह स्थल है, जहां दर्शन मात्र से मोक्ष प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में अध्यक्ष रीनू बंसल, उपाध्यक्ष इला जैन, सचिव कल्पना अग्रवाल, मनीषा मित्तल, दीप्ति बंसल और शिल्पी गर्ग सहित संस्थापिका पारुल बंसल, राधा सिंघल, रितु सिंघल, रीना बंसल, रेखा बंसल, सोनल अग्रवाल, सरोज गर्ग, गीता तायल, अंजली मित्तल, शिप्रा अग्रवाल और जूही देवांगना सहित अन्य सखियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।















