
हाथरस 25 दिसंबर । विनायक इंटरनेशनल स्कूल हाथरस के प्रांगण में “तुलसी पूजन दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से देशभर में तुलसी दिवस मनाने की परंपरा प्रारंभ हुई है और इसी परंपरा के अनुरूप विद्यालय में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की मूल भावना शिक्षा, संस्कार और संस्कृति के अंतर्गत पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया तथा माता तुलसी के पौधों का विधिवत पूजन एवं श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंधन, उप-प्रधानाचार्या करीना सिंघल सहित समस्त शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान तुलसी माता के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की जानकारी दी गई। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी उपस्थित जनों ने श्रद्धा भाव से कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संगीत विभाग से अविनाश सिंह, जयललिता, निधि सारस्वत एवं गीता माथुर का विशेष योगदान रहा।
















